अम्बिकापुर,
35 साल के युवक के गले मे जिंदा मुर्गा अटक गया और उसकी मौत हो गई। घटना अम्बिकापुर के दरिमा क्षेत्र के छिंदकोला गाँव की है।
जानकारी के मुताबिक युवक जिंदा मुर्गा खाकर कोई टोटका कर रहा था इसी दौरान मुर्गा उसके गले मे अटक गया और उसकी सांस रुक गयी। घरवाले युवक को आनन फानन में अस्प्ताल ले गए और अस्प्ताल वालों को गिरने की घटना बताया लेकिन जब मृत युवक का पोस्टमार्टम किया गया तब खुलाशा हुआ कि उसके गले मे मुर्गा अटक गया था और उसी के चलते उसकी मौत हुई है। मृतक के गले में मुर्गा फंसने की घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं।
बताया जा रहा है कि पिता बनने के लिए किसी ने उसे जिंदा मुर्गा खाने का टोटका करने बताया था और जब उसने ऐसा किया तो उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है ।