छत्तीसगढअकलतरातेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड को ठोका, तीन ग्रामीणों की मौके पर...

तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड को ठोका, तीन ग्रामीणों की मौके पर मौत, वाहन चालक फरार, पढ़िए पूरी खबर

रायगढ़,

रविवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टीवीएस एक्सल सवार तीन ग्रामीणों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।  

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े 5 बजे के आसपास टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे। तीन ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे ही थे सामने की तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 13 एव्ही 6980 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर में मौके पर ही तीनों ग्रामीणों की मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटनाकारी पिकअप रायगढ़ से सपनई की तरफ जा रहा था और उसके बाउण्ड्रीवाल करने वाला पोल और तार लोड था। इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई।

पिकअप की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर से आसपास गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायगढ़, रविवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टीवीएस एक्सल सवार तीन ग्रामीणों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।   मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े 5 बजे के आसपास टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे। तीन ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे ही थे सामने की तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 13 एव्ही 6980 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर में मौके पर ही तीनों ग्रामीणों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटनाकारी पिकअप रायगढ़ से सपनई की तरफ जा रहा था और उसके बाउण्ड्रीवाल करने वाला पोल और तार लोड था। इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। पिकअप की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर से आसपास गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुट गए हैं।
error: Content is protected !!