छत्तीसगढअकलतराविकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

चांपा,

युवाओं को कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के अतिथि बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बम्हनीडीह द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, एवं टेक्सटाइल आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने शिरकत की। इस अवसर पर बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सही दिशा देना है। युवाओं को अपनी संस्कृति, कला और कौशल प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।जिससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है जो काफी सराहनीय है । पारम्परिक नृत्यों, गीत सहित सभी विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है। हमेशा ऐसे आयोजनों में शिरकत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। शिक्षिका ममता जायसवाल ने कहा कि युवाओं को उनके कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच है। युवा उत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारना है। प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तत्व कला, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता से युवाओं को अपनी रचनात्मकता और सोचने की क्षमता प्रदर्शित करने का मौका मिलता है । निर्णायको में ममता जायसवाल, मीनाक्षी मानसर, मंजूलता साहू, राजेश कंवर, सत्यपाल सूर्यवंशी, शरद चतुर्वेदी, दुष्यन्त सिंह राज, नेहा खातून, स्मृति तिर्की, रोशीका राठौर, रामबाबू राठौर, मोनल डिग्रस्कर, अशोक देवांगन, द्वासराम टंडन, कुमार सिंह राज शामिल थे।

सामूहिक लोक नृत्य में विभा राजपूत एवं साथी सेजस चांपा प्रथम, पूनम मिरी एवं साथी सेजस सारागांव द्वितीय, लोकनृत्य एकल सिया शुक्ला सेजस चांपा, मानसी विश्वकर्मा द्वितीय लाल बहादुर बम्हनीडीह, सामूहिक लोकगीत ज्योति एवं साथी प्रथम लखुर्री, आरती विश्वकर्मा एवं साथी द्वितीय बिर्रा, लोकगीत एकल अनमोल स्वर्णकार प्रथम सारागांव, रीता यादव द्वितीय कपिसदा, कहानी लेखन आरती यादव प्रथम पुछेली, चित्रकला मुस्कान बरेठ प्रथम सेजस सारागांव, लक्की कुर्रे बिर्रा, वक्तव कला ज्योति कुर्रे प्रथम लाल बहादुर बम्हनीडीह, भूमि देवांगन द्वितीय सेजस बम्हनीडीह, कविता प्रीति चंद्रा प्रथम सेजस सारागांव, ज्योति कुर्रे द्वितीय लाल बहादुर बम्हनीडीह, विज्ञान मेला ग्रुप अक्षय राठौर एवं साथी प्रथम सेजस सारागांव, अदिति किरण एवं साथी द्वितीय भोजपुर चांपा, विज्ञान मेला एकल सरस्वती रात्रे प्रथम करनोद, तरुण कुमार, राहुल कुमार द्वितीय बिर्रा, हस्तशिल्प चूणामणि सूर्यवंशी प्रथम देवरी, खिलेश कुमार बरेठ सरहर, टेक्सटाइल पुष्पा देवांगन एवं साथी करनोद, कृषि उत्पाद ऋषि बनर्जी प्रथम तालदेवरी, रामनारायण जलतारे द्वितीय करनोद रहे। इस अवसर पर परमेश्वर राठौर, सुशील शर्मा सहित जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा, युवाओं को कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के अतिथि बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बम्हनीडीह द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, एवं टेक्सटाइल आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने शिरकत की। इस अवसर पर बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सही दिशा देना है। युवाओं को अपनी संस्कृति, कला और कौशल प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।जिससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है जो काफी सराहनीय है । पारम्परिक नृत्यों, गीत सहित सभी विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है। हमेशा ऐसे आयोजनों में शिरकत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। शिक्षिका ममता जायसवाल ने कहा कि युवाओं को उनके कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच है। युवा उत्सव युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारना है। प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तत्व कला, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता से युवाओं को अपनी रचनात्मकता और सोचने की क्षमता प्रदर्शित करने का मौका मिलता है । निर्णायको में ममता जायसवाल, मीनाक्षी मानसर, मंजूलता साहू, राजेश कंवर, सत्यपाल सूर्यवंशी, शरद चतुर्वेदी, दुष्यन्त सिंह राज, नेहा खातून, स्मृति तिर्की, रोशीका राठौर, रामबाबू राठौर, मोनल डिग्रस्कर, अशोक देवांगन, द्वासराम टंडन, कुमार सिंह राज शामिल थे। सामूहिक लोक नृत्य में विभा राजपूत एवं साथी सेजस चांपा प्रथम, पूनम मिरी एवं साथी सेजस सारागांव द्वितीय, लोकनृत्य एकल सिया शुक्ला सेजस चांपा, मानसी विश्वकर्मा द्वितीय लाल बहादुर बम्हनीडीह, सामूहिक लोकगीत ज्योति एवं साथी प्रथम लखुर्री, आरती विश्वकर्मा एवं साथी द्वितीय बिर्रा, लोकगीत एकल अनमोल स्वर्णकार प्रथम सारागांव, रीता यादव द्वितीय कपिसदा, कहानी लेखन आरती यादव प्रथम पुछेली, चित्रकला मुस्कान बरेठ प्रथम सेजस सारागांव, लक्की कुर्रे बिर्रा, वक्तव कला ज्योति कुर्रे प्रथम लाल बहादुर बम्हनीडीह, भूमि देवांगन द्वितीय सेजस बम्हनीडीह, कविता प्रीति चंद्रा प्रथम सेजस सारागांव, ज्योति कुर्रे द्वितीय लाल बहादुर बम्हनीडीह, विज्ञान मेला ग्रुप अक्षय राठौर एवं साथी प्रथम सेजस सारागांव, अदिति किरण एवं साथी द्वितीय भोजपुर चांपा, विज्ञान मेला एकल सरस्वती रात्रे प्रथम करनोद, तरुण कुमार, राहुल कुमार द्वितीय बिर्रा, हस्तशिल्प चूणामणि सूर्यवंशी प्रथम देवरी, खिलेश कुमार बरेठ सरहर, टेक्सटाइल पुष्पा देवांगन एवं साथी करनोद, कृषि उत्पाद ऋषि बनर्जी प्रथम तालदेवरी, रामनारायण जलतारे द्वितीय करनोद रहे। इस अवसर पर परमेश्वर राठौर, सुशील शर्मा सहित जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!