झारखंड के बोकारो में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के है. घटना शुक्रवार देर रात रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे पर हुई. सभी लोग मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ट्रेलर (ट्रक) से टकरा गई और सभी लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसे की जानकारी पुलिस दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दातु गांव के पास तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
सभी मृतक रामगढ़ के सुतरी गांव के
सभी मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे. मृतकों में सुंदरलाल सिंह, उनकी पत्नी धूपिया देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री गुंजन कुमारी के अलावा पांचवें मृतक की पहचान उन्हीं के गांव में रहने वाले सुजीत मुंडा के रूप में की गई है.