काेलकाता के टॉलीगंज में कचरे के ढेर में महिला का कटा हुआ सिर मिलने के मामले में काेलकाता पुलिस ने महिला के जीजा अतीउर रहमान को गिरफ्तार किया है. महिला का जीजा के साथ अवैध संबंध था. महिला लंबे समय से पति से अलग रह रही थी. आराेपी ने पहले महिला का गला घोंटा फिर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
पुलिस ने मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान महिला के जीजा अतीउर रहमान लस्कर के रूप में हुई है. उसका महिला के साथ दो साल से अवैध संबंध था. आरोपी एक मजदूर है. उसको दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया गया है. आराेपी ने पूछताछ में महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले 35 वर्षीय महिला का गला घोंटा, फिर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. वहीं हत्या का कारण दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंध हो सकता है. पुलिस इस बात की जांच कर रही वारदात में और अन्य लोगों के शामिल होने के कारणों पर जांच कर रही है.
पुलिस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि महिला के शव के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल तो नहीं किया गया.
शनिवार को महिला का कटा हुआ धड़ कोलकाता के रीजेंट पार्क में मिला था. शव के कई अंग अभी भी गायब हैं. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर ही कटा हुआ सिर बरामद कर लिया था.