अन्य खबरेंदिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान पत्नी समेत AAP...

दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान पत्नी समेत AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ली सदस्यता

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को झटका लगा है। भाजपा नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश AAP में शामिल हो गए हैं। कुसुमलता फिलहाल निगम पार्षद हैं। रविवार (15 दिसंबर) को आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दोनों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

रमेश के आप में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मुझे रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता को आप में दोबारा शामिल कराने में खुशी हो रही है। 2013 रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे। 2017 में किसी कारण से उन्होंने आप छोड़ दिया था। सात साल बाद वापसी हो रही है. उनके इलाके के लोगों से पूछें तो वो कहेंगे कि रमेश जी और कुसुमलता जी 24 घंटे अपने लोगों के बीच रहते हैं।

केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि दिल्ली कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे आप में शामिल हुए हैं। दोनों ही पार्टी से आए हुए चेहरे को आप ने अपनी पहली तीन लिस्ट में जगह दी है। जबकि आप के भी कुछ चेहरे इसका दामन छोड़कर बीजेपी या फिर कांग्रेस में चले गए हैं. पिछले महीने ही आप के निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जबकि इसके एक दिन पहले ही हरशरण सिंह बल्ली ने बीजेपी में वापसी कर ली थी।

रमेश ने की घर वापसी

रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने आप छोड़ दी थी। रमेश पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है। वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे हैं।

अबतक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है आप

आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया था। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को झटका लगा है। भाजपा नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश AAP में शामिल हो गए हैं। कुसुमलता फिलहाल निगम पार्षद हैं। रविवार (15 दिसंबर) को आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दोनों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

रमेश के आप में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मुझे रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता को आप में दोबारा शामिल कराने में खुशी हो रही है। 2013 रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे। 2017 में किसी कारण से उन्होंने आप छोड़ दिया था। सात साल बाद वापसी हो रही है. उनके इलाके के लोगों से पूछें तो वो कहेंगे कि रमेश जी और कुसुमलता जी 24 घंटे अपने लोगों के बीच रहते हैं। केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि दिल्ली कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे आप में शामिल हुए हैं। दोनों ही पार्टी से आए हुए चेहरे को आप ने अपनी पहली तीन लिस्ट में जगह दी है। जबकि आप के भी कुछ चेहरे इसका दामन छोड़कर बीजेपी या फिर कांग्रेस में चले गए हैं. पिछले महीने ही आप के निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जबकि इसके एक दिन पहले ही हरशरण सिंह बल्ली ने बीजेपी में वापसी कर ली थी। रमेश ने की घर वापसी रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने आप छोड़ दी थी। रमेश पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है। वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे हैं। अबतक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है आप आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया था। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया।
error: Content is protected !!