अन्य खबरेंदिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल...

दिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल सूची, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल इस सीट से लड़ेंगे चुनाव,

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के किए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में कुल 38 नाम है। इस तरह पार्टी ने 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली सीएम आतिशी मार्लेना कालकाजी से ही चुनावी अखाडे़ में उतरी हैं।

इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे।

दो घंटा पहले शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी टिकट

लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम रमेश पहलवान का है। आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उतारा है। रमेश पहलवान रविवार (15 दिसंबर) को लिस्ट जारी होने के चंद घंटे पहले ही आप में शामिल हुए हैं। रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लताभाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं।

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूची जारी करते हुए लिखा कि- आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि- उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।

32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है आप

आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया था। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के किए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में कुल 38 नाम है। इस तरह पार्टी ने 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली सीएम आतिशी मार्लेना कालकाजी से ही चुनावी अखाडे़ में उतरी हैं।

इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे।
दो घंटा पहले शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी टिकट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम रमेश पहलवान का है। आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उतारा है। रमेश पहलवान रविवार (15 दिसंबर) को लिस्ट जारी होने के चंद घंटे पहले ही आप में शामिल हुए हैं। रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लताभाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूची जारी करते हुए लिखा कि- आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”। केजरीवाल ने आगे लिखा कि- उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को। 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है आप आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया था। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया।
error: Content is protected !!