बलरामपुर,
‘हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और’ ये कहावत भाजपा सरकार पर बिल्कुल सटिक बैठती है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते थकती नहीं है. सीएम योगी महिलाओं और बेटियों के सुरक्षा के लाख दावे करते हैं, लेकिन ये सारे दावे हवा-हवाई और खोखले साबित हो रहे हैं. इनका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है. अगर इन दावों का बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना होता तो प्रदेश में बेटियों के खिलाफ हो रहे क्राइम के ग्राफ में बढ़ोत्तरी नहीं होती. हर रोज प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अप्रीय घटनाएं घट रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने 16 साल की किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद किशोरी की लाश को लेकर गांव भी पहुंचा.