शिवरीनारायण,
खनिज विभाग के टीम ने शिवरीनारायण के महानदी में छापामार कार्रवाई की। जिसमे खनिज विभाग की टीम ने महानदी से 1 JCB मशीन, 1 हाइवा और 1 ट्रेक्टर को जब्त किया है। जब्त वाहनों को शिवरीनारायण थाने में किया सुपुर्द वहीं इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।