अन्य खबरेंनाबालिग से प्यार करता था रेल कर्मचारी, किया अपहरण

नाबालिग से प्यार करता था रेल कर्मचारी, किया अपहरण

ओडिशा,

नाबालिग के अपहरण के आरोप में ओडिशा पुलिस ने एक रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला बलांगीर जिले के मुरिभल पुलिस थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान घनश्याम भोई के रूप में हुई है, जो बालांगीर जिले के लोइसिंहा गांव का निवासी है और आरोपी केसिंगा रेलवे विभाग में कार्यरत है.

रिपोर्ट के अनुसार, घनश्याम मुरिभल क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था, जो एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. 9 दिसंबर को उसने कथित रूप से लड़की का अपहरण कर लिया. परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बाद में लड़की को केसिंगा रेलवे विभाग के एक घर से हिरासत में लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

ओडिशा, नाबालिग के अपहरण के आरोप में ओडिशा पुलिस ने एक रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला बलांगीर जिले के मुरिभल पुलिस थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान घनश्याम भोई के रूप में हुई है, जो बालांगीर जिले के लोइसिंहा गांव का निवासी है और आरोपी केसिंगा रेलवे विभाग में कार्यरत है. रिपोर्ट के अनुसार, घनश्याम मुरिभल क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था, जो एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. 9 दिसंबर को उसने कथित रूप से लड़की का अपहरण कर लिया. परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बाद में लड़की को केसिंगा रेलवे विभाग के एक घर से हिरासत में लिया.
error: Content is protected !!