भुवनेश्वर,
नई दिल्ली की अपराध जांच शाखा (CBI) ने 7 दिसंबर को मयफेयर होटल के पास नकदी जब्ती के मामले में IAS विष्णुपद सेठी को 10 दिसंबर को समन भेजा. जानकारी के अनुसार, CBI छापे में पकड़े गए तीन आरोपियों ने IAS विष्णुपद सेठी के ड्राइवर के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. यह पैसा एक टेंडर तय करने के लिए भेजा गया था. जानकारी जुटाने के लिए CBI ने सेठी को 10 दिसंबर को समन जारी कर 11 दिसंबर को पेश होने के निर्देश दिए. उनके ड्राइवरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया.
IAS विष्णुपद सेठी वर्तमान में ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों में मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें इन विभागों से आधिकारिक वाहन आवंटित किए गए हैं. सभी ड्राइवरों को CBI जांच के लिए समन किया गया. CBI ने ओडिशा सरकार से संबंधित ड्राइवरों के टेलीफोन नंबर मांगे थे. हालांकि, IAS अधिकारी ने इस मामले में अब तक कोई बयान देने से इनकार किया है.