छत्तीसगढफ्लाई ऐश से पाट दिया जा रहा गांव का तालाब, पर्यावरण को...

फ्लाई ऐश से पाट दिया जा रहा गांव का तालाब, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पर अधिकारी मेहरबान, देखे वीडियो

 

जांजगीर चांपा जिले में प्लांट की मनमानी थामने का नाम नही ले रहा है। जैजपुर ब्लाक के हसौद और डबरा. मालखरौदा सहित अधिकांश स्थानों में फ्लाई ऐश डंप किया हुआ मिल जायेगा। आरकेएम पावर प्लांट और डीवी पावर प्लांट का फ्लाई ऐश गांव के स्कूल परिसर में ओर गांव में डंप कर दिया गया है साथ ही तालाबों को भी पाट दिया गया है।प्लांट की मनमानी के डंप कर रहे है अवैध और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारोबार के खिलाफ अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन अब तक फ्लाई ऐश डंप करने वालो के खिलाफ कारवाई नही हुई है।

 

 

वैसे तो जांजगीर चांपा जिला के चंद्रपुर ,मालखरौदा और जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश को फेंका जा रहा है। प्लांट प्रबंधन और कथित ठेकेदार ने रेनपोटा गांव में हद को पार कर दिया और गांव के निस्तारी तालाब को ही फ्लाई ऐश से पाट दिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जी उड़ाई गई और जल श्रोत को ही बंद कर दिया गया ,इस अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए बकायदा ठेकेदार भी नियुक्त किये गए है।जिसके माध्यम में पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले फ्लाई ऐश को खुले में फेंका जा रहा है और मानव के साथ मवेशियों और जल के साथ खेतो को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।ग्रामीणों ने क्षेत्र में संचालित डीबी पावर प्लांट और आरकेएम पावर प्लांट के फ्लाई ऐश को इस तरह फेकने की शिकायत जिला के अधिकारियो से की लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है और अब जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की चेतावनी दी।

पॉवर प्लांट के फ्लाई ऐश को ग्रामीण इलाको में बिखरा हुए पाने पर मामले की जांच कराई और आरकेएम पावर प्लांट को नोटिस जारी कर जुर्माना करने का दावा किया है लेकिन प्लांट प्रबंधन एसडीएम के आदेश के बाद भी फ्लाई ऐश को गांव गांव में फेंक रहे है।

 

 

ग्रामीणों के मुताबिक डभरा ब्लाक में दो बड़े बड़े पावर प्लांट स्थापित है,लेकिन उस प्लांट के खुलने का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा है।ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें सिर्फ फ्लाई ऐश और धूल गंदगी मिलता है और पूरे क्षेत्र में जहर फैलाने वाले प्लांट के रहमो करम पर फल फूल रहे है।वक्त रहते इन पर कारवाई नही हुई तो जिले का अधिकांश जल श्रोत नदी , नाला,तालाब और डबरी में फ्लाई ऐश डाल कर पाटने की तैयारी कर ली गई है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

  जांजगीर चांपा जिले में प्लांट की मनमानी थामने का नाम नही ले रहा है। जैजपुर ब्लाक के हसौद और डबरा. मालखरौदा सहित अधिकांश स्थानों में फ्लाई ऐश डंप किया हुआ मिल जायेगा। आरकेएम पावर प्लांट और डीवी पावर प्लांट का फ्लाई ऐश गांव के स्कूल परिसर में ओर गांव में डंप कर दिया गया है साथ ही तालाबों को भी पाट दिया गया है।प्लांट की मनमानी के डंप कर रहे है अवैध और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारोबार के खिलाफ अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन अब तक फ्लाई ऐश डंप करने वालो के खिलाफ कारवाई नही हुई है।     वैसे तो जांजगीर चांपा जिला के चंद्रपुर ,मालखरौदा और जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश को फेंका जा रहा है। प्लांट प्रबंधन और कथित ठेकेदार ने रेनपोटा गांव में हद को पार कर दिया और गांव के निस्तारी तालाब को ही फ्लाई ऐश से पाट दिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जी उड़ाई गई और जल श्रोत को ही बंद कर दिया गया ,इस अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए बकायदा ठेकेदार भी नियुक्त किये गए है।जिसके माध्यम में पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले फ्लाई ऐश को खुले में फेंका जा रहा है और मानव के साथ मवेशियों और जल के साथ खेतो को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।ग्रामीणों ने क्षेत्र में संचालित डीबी पावर प्लांट और आरकेएम पावर प्लांट के फ्लाई ऐश को इस तरह फेकने की शिकायत जिला के अधिकारियो से की लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है और अब जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की चेतावनी दी।

पॉवर प्लांट के फ्लाई ऐश को ग्रामीण इलाको में बिखरा हुए पाने पर मामले की जांच कराई और आरकेएम पावर प्लांट को नोटिस जारी कर जुर्माना करने का दावा किया है लेकिन प्लांट प्रबंधन एसडीएम के आदेश के बाद भी फ्लाई ऐश को गांव गांव में फेंक रहे है।

    ग्रामीणों के मुताबिक डभरा ब्लाक में दो बड़े बड़े पावर प्लांट स्थापित है,लेकिन उस प्लांट के खुलने का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा है।ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें सिर्फ फ्लाई ऐश और धूल गंदगी मिलता है और पूरे क्षेत्र में जहर फैलाने वाले प्लांट के रहमो करम पर फल फूल रहे है।वक्त रहते इन पर कारवाई नही हुई तो जिले का अधिकांश जल श्रोत नदी , नाला,तालाब और डबरी में फ्लाई ऐश डाल कर पाटने की तैयारी कर ली गई है,
error: Content is protected !!