जशपुर,
खबर जशपुर जिले के बगीचा थाना से आ रही है, जहां ग्राम झिकि के पोस्टमास्टर ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
पोस्टमास्टर के बारे में बताया जा रहा है कि कल पोस्टमास्टर पोस्टऑफिस नही आया तो सहकर्मी उसे ढूंढते उसके रूम पहुंचे, जहां उसकी लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
पोष्टमास्टर का नाम रोशन जगत है, जो गाढ़ा मोड़ डभरा का रहने वाला था, जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पुलिस ने खुलासा तो नही किया है।
पर पुलिस ने मोबाइल और अन्य चीजें अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिससे यह पता लग सके कि पोष्टमास्टर ने किस मन:स्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
वही पुलिस ने परिवारवालो को सूचना देकर बुलवा लिया है, और मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस तमाम तथ्यों को सामने रख जांच कर रही है, ताकि पोष्टमास्टर के फांसी लगाने की घटना का खुलासा हो सके।