आतंक के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। NIA ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर सख्त एक्शन लेते हुए 8 राज्यों में छापेमारी की। टीम ने 8 राज्यों में 19 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर की गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क आदि सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।
तलाशी जैश-ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी के करीबियों के ठिकानों पर की गई। अयूबी को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे अक्टूबर 2024 में जैश से जुड़ी प्रचार सामग्री का प्रसार करने और आतंकी संगठन से प्रेरित होकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और संगठन में भर्ती करने के आरोप में पकड़ा गया था।
आधे घंटे तक नहीं खोला दरवाजा
मामले में छत्रपति संभाजी नगर का एक मौलवी शामिल था, जिससे पूछताछ की गई हैं। वही, अमरावती के 26 साल के शख्स के साथ-साथ भिवंडी के एक 45 साल के व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है। अमरावती के मोहम्मद मुसीब शेख ईसा (26) के घर पर NIA के अधिकारियों ने सुबह 3:30 बजे तलाशी शुरू की थी। एनआईए की टीम के पहुंचने पर ईसा के घरवालों ने आधे घंटे तक दरवाजा नहीं खोला था. इसके बाद मोहम्मद मुसीब को पूछताछ के लिए उठा लिया गया था।
इन ठिकानों पर NIA की टीम ने की तलाशी
गोलपारा (असम), औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती (एमएच), झांसी, बरेली, देवबंद, सहारनपुर (यूपी), सीतामढ़ी (बिहार), हुगली (पश्चिम बंगाल), बारामूला, रियासी, बडगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), डूंगरपुर (राजस्थान) और मेहसाणा (गुजरात)।