बिलासपुर। कल रात नगर निगम के चिलहाटी स्थित फ़िल्टर प्लांट में घटना जो वहाँ के स्टाफ द्वारा बताई गई उसके अनुसार 11 बजे रात को कुछ लोग प्लांट में आए जो सुबह 4 बजे तक प्लांट में थे. स्टाफ से ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कराया, करंट बंद होने बाद प्लांट के स्तिर रूम से पेचकास आफिस निकाल ट्रांसफार्मर के सभी नट बोल्ट निकाल कर किसी साधन से कॉपर वॉयर जो ट्रांसफार्मर में था उसको निकाल कर ले गए. इस बीच स्टाफ के मोबाइल को बाहर फेक दिए. सिम निकाल दिया गया. सिटकनी को भी स्टाफ ने स्वयं खोलकर बाहर आएगा. कुछ फैक्ट्स को वेरीफाई करने के लिए सभी 12 स्टाफ जो प्लांट में काम करते है उनकी तलब कर ब्यान लेना शेष है.प्रार्थी ने शासकीय संपत्ति कॉपर वॉयर के चोरी का अपराध पंजीबद्ध कराने पर सरकंडा पुलिस ने कॉपर वॉयर चोरी का रिपोर्ट दर्ज़ कर विवाचना में लिया गया है. स्टाफ ओडिसा से बिलोंग करते है.कुछ छुट्टी पर भी है. कॉपर वॉयर को ही साथ में ले जाया गया है. स्टाफ को आरोपिओ द्वारा यह भी बताया गया की वे अंबिकापुर के है वहाँ प्लांट में कॉपर वॉयर की जरूरत है. वहाँ शराब, सिंगरेट भी पिए है.cctv camera नहीं है.किस गाड़ी से कॉपर वॉयर को ले जाया गया इसको भी स्पस्ट नहीं किया जा सका है. विवेचना जारी है. प्रकरण में आगे कोई भी तथ्य की गंभीरता से लिया जा रहा है व जाँच जारी है. आसपास के दूसरे cctv cameras का अध्ययन किया जा रहा है.