छत्तीसगढअकलतरारेलवे स्टेशन के फूड ट्रेक स्टाल की जांच करने पहुंचे सेल्स टेक्स...

रेलवे स्टेशन के फूड ट्रेक स्टाल की जांच करने पहुंचे सेल्स टेक्स की टीम और रेलवे अधिकारियो के बीच खिंचतान, चांपा रेलवे स्टेशन के फूड ट्रेक स्टाल के सारे दस्तावेजों की हुई जांच, पाई गई कमियां, हो सकती है बड़ी कार्रवाई?

चांपा। रेलवे स्टेशन चांपा के प्लेटफार्म नं. 01 में आईआरसीटीसी के द्वारा ठेकेदार को दिए गए फूड ट्रेक स्टाल में अचानक जांजगीर चांपा जिले के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के रेलवे स्टेशन में पहुंचने की जानकारी रेलवे के किसी भी अधिकारियों को नहीं थी। जिले के अधिकारियों ने अपने विभाग के अंतर्गत सारी जानकारियां फूड ट्रेक स्टाॅल के कर्मचारियों से ली और चले गए।
जी हां रेलवे ऐसा विभाग है जिनका अलग ही काम चलता है लेकिन राज्य के अधिकारियों के अचानक स्टेशन में चेकिंग में आने को लेकर अलग ही माहौल बन गया। पता चला कि जांजगीर चांपा जिले के सेल्स टेक्स विभाग के अधिकारी-कर्मचारी फूड ट्रेक स्टाल का जांच करने रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी और जांच करना शुरू कर दिए। जिस पर चांपा के रेलवे स्टेशन मास्टर ने उनसे कहा कि बिना रेलवे के अधिकारियों को बताए जांच नहीं कर सकते, तब उन्होंने बताया कि उन्हें यह अधिकार है कि वो जांच कर सकते हैं और रेलवे के अधिकारियों को अंतिम में सारी जानकारियों दे दी जाएंगी। तब रेलवे स्टेशन मास्टर ने उन्हें उनका काम करने दिया।

जांच में पहुंचे जिले की टीम और रेलवे के अधिकारियों की आपस में हुई खिंचतान

फूड ट्रेक स्टाॅल में दस्तावेजों की जांच करने पहंुचे जिले की टीम को देखकर चांपा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के पांव तले जमीन खिसक गया। रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी सहित तमाम रेलवे की टीम को यह बात हजम नहीं हुई कि आखिर रेलवे में जांच करने जिले की टीम को किसने अधिकृत किया और किसकी अनुमति से उन्होंने स्टेशन परिसर में जांच की? जिले की टीम से जब रेलवे के अधिकारियो ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम कहीं भी जांच कर सकते हैं, जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने भी अपनी कानूनी प्रक्रिया के बारे में जिले के अधिकारियों को अवगत कराया। काफी खिंचतान के बाद जिले से आई जांच टीम ने दोबारा रेलवे में हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही।

सिर्फ जांच किए और चले गए

जांजगीर चांपा जिले से पहुंचे सेल्स टेक्स विभाग की टीम ने फूड ट्रेक स्टाॅल के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया और चले गए। फूड ट्रेक स्टाॅल के दस्तावेजों में काफी कमियां भी पाई। रेलवे में संचालित फूड ट्रेक स्टाॅल के सभी ब्रांचों में ऐसी जांच कार्रवाई की बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। रेलवे स्टेशन चांपा के प्लेटफार्म नं. 01 में आईआरसीटीसी के द्वारा ठेकेदार को दिए गए फूड ट्रेक स्टाल में अचानक जांजगीर चांपा जिले के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के रेलवे स्टेशन में पहुंचने की जानकारी रेलवे के किसी भी अधिकारियों को नहीं थी। जिले के अधिकारियों ने अपने विभाग के अंतर्गत सारी जानकारियां फूड ट्रेक स्टाॅल के कर्मचारियों से ली और चले गए। जी हां रेलवे ऐसा विभाग है जिनका अलग ही काम चलता है लेकिन राज्य के अधिकारियों के अचानक स्टेशन में चेकिंग में आने को लेकर अलग ही माहौल बन गया। पता चला कि जांजगीर चांपा जिले के सेल्स टेक्स विभाग के अधिकारी-कर्मचारी फूड ट्रेक स्टाल का जांच करने रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी और जांच करना शुरू कर दिए। जिस पर चांपा के रेलवे स्टेशन मास्टर ने उनसे कहा कि बिना रेलवे के अधिकारियों को बताए जांच नहीं कर सकते, तब उन्होंने बताया कि उन्हें यह अधिकार है कि वो जांच कर सकते हैं और रेलवे के अधिकारियों को अंतिम में सारी जानकारियों दे दी जाएंगी। तब रेलवे स्टेशन मास्टर ने उन्हें उनका काम करने दिया। जांच में पहुंचे जिले की टीम और रेलवे के अधिकारियों की आपस में हुई खिंचतान फूड ट्रेक स्टाॅल में दस्तावेजों की जांच करने पहंुचे जिले की टीम को देखकर चांपा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के पांव तले जमीन खिसक गया। रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी सहित तमाम रेलवे की टीम को यह बात हजम नहीं हुई कि आखिर रेलवे में जांच करने जिले की टीम को किसने अधिकृत किया और किसकी अनुमति से उन्होंने स्टेशन परिसर में जांच की? जिले की टीम से जब रेलवे के अधिकारियो ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम कहीं भी जांच कर सकते हैं, जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने भी अपनी कानूनी प्रक्रिया के बारे में जिले के अधिकारियों को अवगत कराया। काफी खिंचतान के बाद जिले से आई जांच टीम ने दोबारा रेलवे में हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही। सिर्फ जांच किए और चले गए जांजगीर चांपा जिले से पहुंचे सेल्स टेक्स विभाग की टीम ने फूड ट्रेक स्टाॅल के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया और चले गए। फूड ट्रेक स्टाॅल के दस्तावेजों में काफी कमियां भी पाई। रेलवे में संचालित फूड ट्रेक स्टाॅल के सभी ब्रांचों में ऐसी जांच कार्रवाई की बात सामने आई है।
error: Content is protected !!