चांपा। अगर किसी को जल से अपना अभिषेक कराना हो तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं सिर्फ आपको चांपा रेलवे स्टेशन पहुंच जायें। जहां आए दिन पीने के पानी वाले स्थान पर बिना टोटी के पानी बहते हुए मिल जाएगा।
जी हां आप सही समझ रहे हैं जिले का चांपा स्टेशन अपनी एक अलग पहचान रखता हैं लेकिन बीते कुछ समय से अनेक निर्माण कार्य के चलते चांपा रेलवे स्टेशन अपनी लोकप्रियता खोता जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में लापरवाही लगातार देखी जा रही है। लेकिन रेलवे के अधिकारी बिना शिकायत के कुछ करने का नाम ही नहीं लेते या फिर उन्हें हमेशा साक्ष्य की जरूरत पड़ती रहती है। उसमें भी साक्ष्य देने के बाद कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर होती है। कुछ दिनों से चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 में पीने का पानी वाले स्थान पर बिना टोटी का नल और उसमें पानी बहते हुए दिख जाएगा। बिहान खबर की टीम ने भी इसका जायजा लिया, जहां उन्होंने पाया कि पीने का पानी वाले स्थान पर बिना टोटी के नल से पानी स्टेशन में लगातार बह रहा था लेकिन उसकी मरम्मत या नई टोटी के लगाने के विषय में स्टेशन का कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा था। जिसके चलते कई लीटर पानी प्लेटफार्म नं. 01 में लगातार बहे जा रहा था। वहीं कई लोगों ने बताया कि यह स्थिति बीते कई दिनों से प्लेटफार्म नं. 01 में है फिर भी संबंधित रेलवे का अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। ऐसे ही कईयों लीटर पानी रोज प्लेटफार्म में बह जा रहा है। कई दिन तो यात्रियों के उपर ही पानी की बरसात होनी शुरू हो जाती है। रोज कोई ना कोई यात्री बिना टोटी के नल में पेड का टुकड़ा लगा देते हैं। ऐसे ही सिलसिला कई दिनों से चांपा रेलवे स्टेशन में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि पीने के पानी वाले स्थान की यह स्थिति ठेकेदारों ने स्टेशन में चल रहे कार्यों के लिए पानी लेने के लिए बना रखा है। लेकिन चांपा रेलवे स्टेशन में ऐसा कोई भी अधिकारी नहीं जो इस स्थिति के बारे में कुछ बोलने को तैयार हो। फिलहाल जब तक कोई उच्च अधिकारी इस पर संज्ञान ना ले तब तक रोजाना कई लीटर पानी स्टेशन के प्लेटफार्म को नहलाती रहेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर कोई कार्रवाई होती है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।