मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई, जिसमें सवार जवान घायल हो गए. यह हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि वाहन कैसे पलटा. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई, जिसमें सवार जवान घायल हो गए. यह हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि वाहन कैसे पलटा.
सीएम भजनलाल ने खुद संभाला मामला
बताया गया है कि हादसे के वक्त सीएम भजनलाल शर्मा काफिले में मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही वे खुद गाड़ी से उतरे और स्थिति का जायजा लिया. उनके निर्देश पर घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद सीएम के खुद अस्पताल जाने की खबर सामने आई है.
अक्षय पात्र चौराहे के पास हादसा
बुधवार दोपहर यह दुर्घटना जयपुर के अक्षय पात्र चौराहे के पास हुई. हादसे में सीएम के काफिले की गाड़ियां, जिनमें दो बोलेरो और एक अर्टिगा शामिल थीं, क्षतिग्रस्त हो गईं.