छत्तीसगढअकलतरापार्ट 4 - मंदिर के बगल से बना रोड किसके संरक्षण में...

पार्ट 4 – मंदिर के बगल से बना रोड किसके संरक्षण में बना, आखिर जरूरत क्या थी? किसे मिला लाभ? तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के पीछे कौन कर रहा कब्जा?

चांपा,

चैपाटी के सामने और मंदिर के बगल एक ही जगह जाने के लिए दो रोड आखिर क्यों बनाया गया। पहले बने रोड से किसे दिक्कत हो रही थी, जो दूसरा रास्ता बनाना मजबूरी बन गया या फिर निजी व्यक्ति को लाभ दिलाया गया। सारे सवालोेे के जवाब का इंतजार जनता को है। किसके कहने पर मंदिर के बगल से दूसरी रोड बनाई गई। पहले बने हुए रोड से किसे दिक्कतें थी, जो दूसरे रोड का निर्माण करना नगर पालिका परिषद चांपा की मजबूरी बन गई या फिर अपना लाभ देखने नगर पालिका के अधिकारियोे ने ये सब कारनामा कर दिखाया।

वहीं यह भी सवाल है कि वह भूमि किसकी है। जिस पर नया रोड बना दिया गया। कई सवालों के जवाब का इंतजार अभी भी नगर की जनता को है। फिलहाल आगे देखना होगा कि यह रोड किसकी है जिस पर निजी व्यक्ति को लाभ दिलाने नया रोड बनाया गया। वहीं अधिकारियों से जानकारी लेने पर वे इधर उधर झांकने लगते हैं। द मार्डन विलेज को जोड़ने वाले नए रास्ते से आखिर किसे लाभ मिला और क्यों यह स्थिति निर्मित हुई कि नगर पालिका परिषद चांपा को यह रोड बनाना पड़ा जबकि पहले से ही बगल में रोड बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा, चैपाटी के सामने और मंदिर के बगल एक ही जगह जाने के लिए दो रोड आखिर क्यों बनाया गया। पहले बने रोड से किसे दिक्कत हो रही थी, जो दूसरा रास्ता बनाना मजबूरी बन गया या फिर निजी व्यक्ति को लाभ दिलाया गया। सारे सवालोेे के जवाब का इंतजार जनता को है। किसके कहने पर मंदिर के बगल से दूसरी रोड बनाई गई। पहले बने हुए रोड से किसे दिक्कतें थी, जो दूसरे रोड का निर्माण करना नगर पालिका परिषद चांपा की मजबूरी बन गई या फिर अपना लाभ देखने नगर पालिका के अधिकारियोे ने ये सब कारनामा कर दिखाया। वहीं यह भी सवाल है कि वह भूमि किसकी है। जिस पर नया रोड बना दिया गया। कई सवालों के जवाब का इंतजार अभी भी नगर की जनता को है। फिलहाल आगे देखना होगा कि यह रोड किसकी है जिस पर निजी व्यक्ति को लाभ दिलाने नया रोड बनाया गया। वहीं अधिकारियों से जानकारी लेने पर वे इधर उधर झांकने लगते हैं। द मार्डन विलेज को जोड़ने वाले नए रास्ते से आखिर किसे लाभ मिला और क्यों यह स्थिति निर्मित हुई कि नगर पालिका परिषद चांपा को यह रोड बनाना पड़ा जबकि पहले से ही बगल में रोड बना हुआ था।
error: Content is protected !!