बीजेपी (BJP) नेता ने दावा किया है कि NCP) शरद गुट के कुछ सासंद बीजेपी के संपर्क में है. एनसीपी सासंद शरद पवार को अपना इस्तीफा सौंप सकते है. बीजेपी नेता के दावे के बाद शरद गुट में खलबली मच गई है. महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद शरद पवार को एक और झटका लग सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को एक और झटका देने की तैयारी में है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने यह दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के कुछ सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और वो इस्तीफा दे सकते हैं. दरेकर ने कहा कि, ”महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन) के विधायक वहां चुने गये हैं जहां महाविकास अघाड़ी (MVA) के सांसद हैं, खासकर जहां शरद पवार के सांसद हैं.”
बीजेपी नेता दरेकर ने आगे कहा कि, केंद्र में नरेन्द्र मोदी और राज्य में देवेंद्र फड़णवीस की मजबूत सरकार है . इसलिए ऐसा निर्णय ले सकते है. ”अगर वे चाहते हैं कि उनका राजनीतिक भविष्य अच्छा हो. विकास हो, विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करना उनका प्राथमिकता का विषय हो, शरद पवार के सांसद अपने राजनीतिक भविष्य के लिए, वे कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ऐसा रुख अपना सकते हैं. ”
संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में बीजेपी के दावों पर शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होनें एकनाथ शिंदे या अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने को लेकर कहा कि वे लोग पहले भी उनके साथ क्यों गए? वे भी डर के कारण बीजेपी के साथ चले गये. उन्होंने आगे कहा कि, ”भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ऐसा कोई भी ऑपरेशन कर सकती है. उनके पास पैसा है. उनके पास बहुत बढ़िया सिस्टम है. वे इस तरह से लोगों को आतंकित कर सकते हैं. संजय राउत ने कहा कि डराना और भागना और फिर वहां पहुंच कर सारे मुकदमे वापस ले लेना. जब्त की गई संपत्ति लौटाए. मुझे भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में किसी भी तरह की नैतिकता नजर नहीं आती.