गरियाबंद,
हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य एवं कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. एक शिक्षक पर आरोप लगाया था कि वह लंबे समय से दुर्व्यवहार कर रहा है. छात्रों ने पूर्व प्राचार्य को संस्था में वापस लाने की मांग भी की थी. इस मामले पर कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई है और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.