महासमुंद,
महासमुंद के ग्राम पंचायत खैरझिटी में आज आरक्षित शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने ग्रामिणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. दरअसल, ग्रामिणों ने पुर्वजों के समय से शमशान घाट को आरक्षित किया हुआ है. लेकिन शासकीय भूमि पर बुधवंतिन, ईंद्रमन, छन्नुलाल, मन्नुलाल, जैलसिंग और शालोम मार्रिन हेमिटन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है. जिससे अब गांव वालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है.