इसी बीच, पुलिस को महिला तस्कर के घर से ब्राउन शुगर की तस्करी की पक्की सूचना मिली. भद्रक तहसीलदार संग्राम केशरी खोंटिया की मौजूदगी में पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की. घर की आगे की तलाशी में पुलिस ने स्नैक्स, चावल और दाल के डिब्बों, साथ ही बिस्तर और गद्दों के नीचे छिपे हुए नोटों के बंडल पाए.
नोटों की इतनी बड़ी संख्या थी कि टीम उन्हें गिनते-गिनते थक गई और नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. अभी तक पुलिस ने घर के विभिन्न स्थानों से 25 लाख रुपये बरामद किए हैं, और तलाशी जारी रहने के कारण और अधिक पैसे मिलने की उम्मीद है.
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. भद्रक एसपी मदकर संदीप संपत, अतिरिक्त एसपी अरूप अभिषेक बेहेरा, टाउन थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.