देर रात शहर का जायजा लिया नई एसपी पारूल माथुर ने….तमाम अधिकारियों सहित मौके पर बल भी रहा मौजुद

0
233

बिलासपुर। नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिलासपुर का मोर्चा संभालते हुए शहर के सभी इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं। शाम होते ही एसएसपी पारूल माथुर अपने अधिकारियों सहित शहर का निरीक्षण करने निकल पड़ी। देर रात उनके साथ एएसपी शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज, सिविल लाईन थाना प्रभारी शनिप रात्रे मौजुद रहे।
देर रात निरीक्षण के लिए निकली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने राजीव गांधी चौक मंदिर चौक से लेकर नेहरू चौक, 27 खोली चौक, मंगला चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक में रात की स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी मैडम ने चौक चौराहों समेत रास्ते पर देर रात तक भीड़ लगाकर व्यापार करने वाले पान ठेले, होटल संचालकों और दुकानदारों को समझाइश देते हुए बंद कराया.. देर रात को गस्ती के लिए निकली एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया से कहा कि बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार जनता के बीच विश्वास बनाए रखने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कॉम्बिंग गस्ती की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here