छत्तीसगढअकलतराडिप्टी सीएम के बयान पर PCC चीफ बैज का पलटवार, साव से...

डिप्टी सीएम के बयान पर PCC चीफ बैज का पलटवार, साव से पूछा – कांग्रेस ने किसे ठगा, स्पष्ट करें, क्या 3100 रुपए किसानों से किया वादा पूरा कर रही सरकार…

रायपुर,

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 3100 ₹ किसानों से किया हुआ वादा सरकार पूरा कर रही. प्रदेश के युवा सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं. मनपसंद एप लॉंच किया है. युवाओं को कितनी नौकरी दी गई. बलौदाबाबाजा लोहारीडीह समेत पूरे प्रदेश में अपराध हो रहे. आदिवासियों के साथ अत्याचार, महिलाओं का बलात्कार, क्या इन्हें भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा?

कांग्रेस द्वारा किसानों को ठगने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने किसे ठगा, उपमुख्यमंत्री पहले स्पष्ट करें. क्या कांग्रेस ने 2640₹ से 2800₹ किसानों को नहीं दिया ? क्या किसानों का कांग्रेस कर्ज माफ नहीं किया? बीजेपी बताए क्या 21 क्विंटल 3100₹ धान का भुगतान हो रहा? क्या केंद्र सरकार का 117 रुपए हितग्राहियों को बीजेपी दे रही ? किसानों से झूठ बोलकर कौन सत्ता में आया, किसान सब समझ रहे हैं. सरकार किसान हितैषी बनने का ढोंग बंद करे.

भाजपा सरकार में चल रहा माफियाराज : बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज का वित्त मंत्री के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. बैज ने कहा मंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ का माफियाराज का सरगना बताया है. वहीं आरती वासनिक की गिरफ्तारी पर दीपक बैज ने कहा, जो गलत है उन पर कार्रवाई हो, कांग्रेस बचाव नहीं कर रही, लेकिन माफियाराज बीजेपी सरकार में चल रहा. असली माफियाराज रायगढ़ में चल रहा है और ओपी चौधरी इसके सरगना हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय माफिया भी छत्तीसगढ़ में पैर पसार चुका है., कही उसके भी सरगना ओपी चौधरी तो नहीं है?

ओपी चौधरी के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ओपी चौधरी के बयान से लगता है कि ओपी चौधरी आंखों में पट्टा बाँध लिए हैं. गली-गली शराब बिक रही, क्या यही सुशासन है. तहसीलदार टीआई से लड़ रहे हैं. जनता तहसीलदार को पीट रही है. अगर यही सुशासन है तो सरकार को बधाई है.

धान खरीदी को लेकर कल प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

विधानसभा में धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. बैज ने कहा, शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर नेताप्रतिपक्ष से चर्चा हो चुकी है. धान खरीदी को लेकर सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस आंदोलन करेगी. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, किसानों के हक में सरकार के खिलाफ कल पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 3100 ₹ किसानों से किया हुआ वादा सरकार पूरा कर रही. प्रदेश के युवा सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं. मनपसंद एप लॉंच किया है. युवाओं को कितनी नौकरी दी गई. बलौदाबाबाजा लोहारीडीह समेत पूरे प्रदेश में अपराध हो रहे. आदिवासियों के साथ अत्याचार, महिलाओं का बलात्कार, क्या इन्हें भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा? कांग्रेस द्वारा किसानों को ठगने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने किसे ठगा, उपमुख्यमंत्री पहले स्पष्ट करें. क्या कांग्रेस ने 2640₹ से 2800₹ किसानों को नहीं दिया ? क्या किसानों का कांग्रेस कर्ज माफ नहीं किया? बीजेपी बताए क्या 21 क्विंटल 3100₹ धान का भुगतान हो रहा? क्या केंद्र सरकार का 117 रुपए हितग्राहियों को बीजेपी दे रही ? किसानों से झूठ बोलकर कौन सत्ता में आया, किसान सब समझ रहे हैं. सरकार किसान हितैषी बनने का ढोंग बंद करे.

भाजपा सरकार में चल रहा माफियाराज : बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज का वित्त मंत्री के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. बैज ने कहा मंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ का माफियाराज का सरगना बताया है. वहीं आरती वासनिक की गिरफ्तारी पर दीपक बैज ने कहा, जो गलत है उन पर कार्रवाई हो, कांग्रेस बचाव नहीं कर रही, लेकिन माफियाराज बीजेपी सरकार में चल रहा. असली माफियाराज रायगढ़ में चल रहा है और ओपी चौधरी इसके सरगना हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय माफिया भी छत्तीसगढ़ में पैर पसार चुका है., कही उसके भी सरगना ओपी चौधरी तो नहीं है? ओपी चौधरी के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ओपी चौधरी के बयान से लगता है कि ओपी चौधरी आंखों में पट्टा बाँध लिए हैं. गली-गली शराब बिक रही, क्या यही सुशासन है. तहसीलदार टीआई से लड़ रहे हैं. जनता तहसीलदार को पीट रही है. अगर यही सुशासन है तो सरकार को बधाई है.

धान खरीदी को लेकर कल प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

विधानसभा में धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. बैज ने कहा, शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर नेताप्रतिपक्ष से चर्चा हो चुकी है. धान खरीदी को लेकर सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस आंदोलन करेगी. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, किसानों के हक में सरकार के खिलाफ कल पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
error: Content is protected !!