सक्ती,
जिला सक्ती के थाना हसौद क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और सोने के मराठी माला की लूट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पीड़िता ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अनिल कश्यप ने उसके बाल पकड़कर मारपीट की और गले में पहनी सोने की मराठी माला लूट ली।
इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता से छेड़छाड़ भी की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी लूट की माला लेकर भाग गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर अंजली गुप्ता को मामले की जानकारी दी गई। उनके निर्देशन में थाना हसौद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कश्यप को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद घटना के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया सोने का मराठी माला बरामद कर लिया।