ओडिशा,
मलकानगिरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जो नक्सली बनकर लोगों को जान से मारने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे. “चित्रकोंडा थाने की पुलिस टीम ने जगू हंताल, मनो पांगी, एम नारायण, बिनोद जेना और उमाकांत माधवी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक बंदूक, माओवादी पत्र और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. मलकानगिरी के डीएसपी लक्ष्मीधर स्वैन ने मीडिया को बताया कि सभी को रविवार को अदालत में पेश किया गया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बड़ापड़ा पंचायत के नायब सरपंच भक्तराम सिसा ने चित्रकोंडा थाने में माओवादी धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से तीन बड़ापड़ा के स्थानीय निवासी हैं और दो मलकानगिरी के हैं. ये सभी माओवादी बनकर लोगों को धमकाते थे और ‘प्रजा कोर्ट’ में जान से मारने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे.
हालांकि पूछताछ में ये स्पष्ट हो गया कि ये फर्जी नक्सली थे और सिर्फ लोगों से पैसे वसूलने के लिए खुद को नक्सली बताते थे.