महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार आज (9 दिसंबर 2024) से एलआईसी की बीमा सखी योजना की शुरुआत कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा यात्रा के दौरान ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पानीपत से दोपहर करीब 2 बजे बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। एलआईसी की खास योजना लॉन्च के खास मौके पर पीएम मोदी संभावित बीमा सखियों को अपॉइंटमेंट सर्टिफिकेट भी सौपेंगे।
इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश महिलाओं के सशक्त बनाना और फाइनेंशियल इंक्लूजन को आगे बढ़ाना है। योजना के तहत शिक्षित महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी और इस दौरान उन्हें कुछ पैसे भी मिलेंगे। तीन साल की ट्रेनिंग के बाद मैट्रिक पास ये महिलाएं एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी।
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा है कि ‘बीमा सखी योजना’ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पहल है। इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा। ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा।
LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका
ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
मिलेंगे 7 हजार महीने तक
इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। वहीं जो बीमा सखी अपने टारगेट पूरा करेंगी, उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा। योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ
- 18 से 70 साल की उम्र की शिक्षित महिलाओं को
- कम से कम 10वीं पास शिक्षित महिलाओं को 3 साल तक दी जाएगी ट्रेनिंग
- ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे पैसे
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 10वीं पास महिलाएं एलआईसी एजेंट यानी बीमा एजेंट बन सकेंगी.
- बैचलर पास बीमा सखियों के पास एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का होगा मौका