जांजगीर चांपा। अरनव एग्रो टेक मड़वा में खिड़की से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आशिफ खान पिता अशरफ खान 25 मड़वा गांव में स्थित अरनव एग्रो टेक में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। जो किसी कार्य से कार्यस्थल में बन रहे शेड के निर्माण कार्य की देख रेख के लिए खिड़की से नीचे झांक रहा था। इस दौरान नीचे गिरे सुपरवाइजर को तत्काल एनकेएच हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां आसिफ खान को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। अरनव एग्रो टेक स्थानीय निवासी सौरभ डीडवानिया की बताई जा रहीं है। अब देखना यह है कि घटना की जांच कहां तक होगी।