अन्य खबरेंBJP के ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारे पर अरविंद केजरीवाल...

BJP के ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारे पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘जिसका डर था…’-

अगले वर्ष फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आप और बीजेपी (BJP) के बीच के बीच सीधी भिड़ंत होगी। पिछले 10 साल से दिल्ली में सरकार बनाने का मंसूबा पाले बीजेपी ने चुनाव को लेकर “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे” नया नारा दिया है। अब इस नारे को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 10 साल में AAP सरकार ने जो काम किए हैं, वो सब काम बंद कर देंगे।

उन्होंने लिखा कि आज बीजेपी ने नारा दिया है- बदल के रहेंगे, हमें जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।

केजरीवाल ने लिखा कि बीजेपी ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी और हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे। महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे और सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि इस बार बहुत सोच समझकर वोट देना. बीजेपी ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है।

‘2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे काम किए’
AAP संयोजक ने कहा कि कि पिछले दस साल से हमने पूरी मेहनत से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे काम किए हैं। पहले दिल्ली में बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। दिल्ली में शिक्षा में काफी सुधार हुआ है। अब मिडल क्लास भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं। पूरी दिल्ली में जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाया है, जहां इलाज मुफ्त होता है। आज दिल्ली के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता है।

सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना

केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी वाले दिल्ली में आ जाएंगे तो सब बंद कर देंगे। इसलिए दिल्ली की जनता को बहुत ही सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। हमने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे जारी रखने के आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

अगले वर्ष फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आप और बीजेपी (BJP) के बीच के बीच सीधी भिड़ंत होगी। पिछले 10 साल से दिल्ली में सरकार बनाने का मंसूबा पाले बीजेपी ने चुनाव को लेकर “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे” नया नारा दिया है। अब इस नारे को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 10 साल में AAP सरकार ने जो काम किए हैं, वो सब काम बंद कर देंगे।

उन्होंने लिखा कि आज बीजेपी ने नारा दिया है- बदल के रहेंगे, हमें जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे। केजरीवाल ने लिखा कि बीजेपी ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी और हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे। महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे और सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि इस बार बहुत सोच समझकर वोट देना. बीजेपी ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है। ‘2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे काम किए’ AAP संयोजक ने कहा कि कि पिछले दस साल से हमने पूरी मेहनत से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे काम किए हैं। पहले दिल्ली में बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। दिल्ली में शिक्षा में काफी सुधार हुआ है। अब मिडल क्लास भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं। पूरी दिल्ली में जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाया है, जहां इलाज मुफ्त होता है। आज दिल्ली के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता है। सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी वाले दिल्ली में आ जाएंगे तो सब बंद कर देंगे। इसलिए दिल्ली की जनता को बहुत ही सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। हमने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे जारी रखने के आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए।
error: Content is protected !!