भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (पिंक बॉल टेस्ट) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। अब दूसरी पारी में भारत ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं।
बता दें कि इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 अहम बल्लेबाजों समेत कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। दूसरे टेस्ट के पहले दिन (शुक्रवार) जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था। इसके बाद दूसरे दिन (शनिवार) उन्होंने नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट किया। दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने पैट कमिंस को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लिया।
बुमराह ने रचा कीर्तिमान
जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 52 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह साल 2000 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2002 में 51 विकेट हासिल किए थे। यह 21वीं सदी में पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 52 विकेट लिए हों। इस फेहरिस्त में टॉप पर पूर्व कप्तान कपिल देव शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 1983 में 75 और 1979 में 74 टेस्ट विकेट झटके थे। बुमराह मौजूदा साल में 50 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी बन गए हैं।
भारत के लिए एक साल में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज:
रैंक
खिलाड़ी का नाम
वर्ष
टेस्ट विकेट (एक साल में)
1
कपिल देव
1983
75
2
कपिल देव
1979
74
3
जसप्रीत बुमराह
2024
53
4
जहीर खान
2002
51
5
जसप्रीत बुमराह
2018
48
6
जहीर खान
2010
47
7
मोहम्मद शमी
2018
47
SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट
बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 53 पारियों में 125 शिकार कर चुके हैं। भारत के धाकड़ पेसर शमी ने 123 विकेट लिए हैं। उन्होंने 63 पारियों में ऐसा किया। बुमराह से आगे ईशांत शर्मा (130 विकेट) हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (141) दूसरे और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम (146) शीर्ष पर काबिज हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (पिंक बॉल टेस्ट) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। अब दूसरी पारी में भारत ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं।
बता दें कि इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 अहम बल्लेबाजों समेत कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। दूसरे टेस्ट के पहले दिन (शुक्रवार) जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था। इसके बाद दूसरे दिन (शनिवार) उन्होंने नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट किया। दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने पैट कमिंस को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लिया।
बुमराह ने रचा कीर्तिमान
जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 52 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह साल 2000 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2002 में 51 विकेट हासिल किए थे। यह 21वीं सदी में पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 52 विकेट लिए हों। इस फेहरिस्त में टॉप पर पूर्व कप्तान कपिल देव शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 1983 में 75 और 1979 में 74 टेस्ट विकेट झटके थे। बुमराह मौजूदा साल में 50 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी बन गए हैं।
भारत के लिए एक साल में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज:
रैंक
खिलाड़ी का नाम
वर्ष
टेस्ट विकेट (एक साल में)
1
कपिल देव
1983
75
2
कपिल देव
1979
74
3
जसप्रीत बुमराह
2024
53
4
जहीर खान
2002
51
5
जसप्रीत बुमराह
2018
48
6
जहीर खान
2010
47
7
मोहम्मद शमी
2018
47
SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट
बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 53 पारियों में 125 शिकार कर चुके हैं। भारत के धाकड़ पेसर शमी ने 123 विकेट लिए हैं। उन्होंने 63 पारियों में ऐसा किया। बुमराह से आगे ईशांत शर्मा (130 विकेट) हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (141) दूसरे और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम (146) शीर्ष पर काबिज हैं।