बांग्लादेश में शेख हसीना की तख्तापलट के बाद से हिंसा जारी है. वहां लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा जारी है. हिंदुओं के मंदिर को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत के लोगों में रोष है. बांग्लादेश की हिंसा पर फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान सामनें आया है. अब्दुल्ला ने कहा कि मैनें इस बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता है. इस बारे में आपको पीएम से पूछना चाहिए.
इससे पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की. इस दौरान मुलाकात कर अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की विस्तृत जानकारी मांगी थी. इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बारे में आप को पीएम से पूछना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अब्दुल्ला ने कहा, मैंने इसके बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आपको इस बारे में पीएम से पूछना चाहिए’
बंगाल में किया जा रहा विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश हिंसा के विरोध में बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है पश्चिम बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू संतों के साथ रैली निकाली. इस दौरान भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा ‘बांग्लादेश में हमारे मंदिरों और हिंदुओं के ऊपर जो हमले हो रहे हैं उसे बंद किया जाए और विश्व समुदाय से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि जब तक हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद नहीं होता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.
बांग्लादेशी दूतावास तक निकाला जाएगा विरोध मार्च
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बांग्लादेश दूतावाश तक विरोध मार्च निकालने जा रही है. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों के खिलाफ 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृकि संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक संस्था के सदस्य शामिल होंगे सप्ताह बांग्लादेशी दूतावास तक विरोध मार्च निकालेंगे. यह विरोध मार्च सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के बैनर तले मानवाधिकार दिवस के दिन निकाला जाएगा.