छत्तीसगढअकलतराशेयर मार्केट में बर्बाद हुआ तो अपनी पत्नी और बेटियों पर किया...

शेयर मार्केट में बर्बाद हुआ तो अपनी पत्नी और बेटियों पर किया हमला, खुद भी जान देने की कोशिश, पत्नी की मौत, बच्चियां और पिता……….

कोरबा,

शेयर मार्केट में बर्बाद होने और कर्ज में डूब जाने के कारण एक व्यक्ति इतना हताश हुआ कि न सिर्फ अपनी पत्नी को मर डाला बल्कि अपनी बच्चियों की भी जान लेने की कोशिश करने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पत्नी की जान चली गई और खुद और उसकी बेटियां अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं। 

मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के दर्री थाना क्षेत्र की है जहां मनोज साहू नमक व्यक्ति ने सुबह 4 बजे अपनी पत्नी सतरूपा साहू, बेटियां परिधि और काव्या पर जानलेवा हमला कर खुद भी पहले ब्लेड से काटकर आत्महत्या की कोशिश की इसके बाद उसने जहर खा लिया। इस घटना में उसकी पत्नी सतरूपा की मौत हो गई और खुद मनोज साहू और उसकी बेटियां अस्पताल पहुंच गई।

सुबह 4 बजे ही यह घटना घटी तो घर में चीख पुकार मच गई। फिर पड़ोसियों को बुलाया गया इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद मनोज साहू और उनके बेटियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस ने आकर सतरूपा साहू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मनोज साहू शेयर ट्रेडिंग का काम करता था और उसमें उसका लाखों का नुकसान हो चुका था। इसकी भरपाई और घर चलने के लिए उसने बहुत कर्ज भी ले लिया था। इस कारण वह रात भर उधेड़ बुन में लगा रहता। बहरहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कोरबा, शेयर मार्केट में बर्बाद होने और कर्ज में डूब जाने के कारण एक व्यक्ति इतना हताश हुआ कि न सिर्फ अपनी पत्नी को मर डाला बल्कि अपनी बच्चियों की भी जान लेने की कोशिश करने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पत्नी की जान चली गई और खुद और उसकी बेटियां अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं।  मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के दर्री थाना क्षेत्र की है जहां मनोज साहू नमक व्यक्ति ने सुबह 4 बजे अपनी पत्नी सतरूपा साहू, बेटियां परिधि और काव्या पर जानलेवा हमला कर खुद भी पहले ब्लेड से काटकर आत्महत्या की कोशिश की इसके बाद उसने जहर खा लिया। इस घटना में उसकी पत्नी सतरूपा की मौत हो गई और खुद मनोज साहू और उसकी बेटियां अस्पताल पहुंच गई। सुबह 4 बजे ही यह घटना घटी तो घर में चीख पुकार मच गई। फिर पड़ोसियों को बुलाया गया इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद मनोज साहू और उनके बेटियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस ने आकर सतरूपा साहू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मनोज साहू शेयर ट्रेडिंग का काम करता था और उसमें उसका लाखों का नुकसान हो चुका था। इसकी भरपाई और घर चलने के लिए उसने बहुत कर्ज भी ले लिया था। इस कारण वह रात भर उधेड़ बुन में लगा रहता। बहरहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है।
error: Content is protected !!