आउटर दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार सुबह एक रसोई गैस सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें छह लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों में तीन महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है. धमाके के कारण एक कमरे की दीवार गिर गई और कई अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. घटना का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट की सूचना सुबह 5 बजे मिली, इसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. यह घटना लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक रिहायशी परिसर में हुई, जहां अलग-अलग कमरों में परिवार किराए पर रहते हैं.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके की तीव्रता इतनी थी कि कमरे की दीवार ढह गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
घायलों की पहचान विजय (28), बॉबी (24), पूजा (36), नीलम (26), रेनादेवी (34), और रितेश (16) के रूप में हुई है जिन्हें तुरंत राजा हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में गंभीर रूप से घायल विजय, बॉबी, नीलम और पूजा को बेहतर इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है.
वहीं घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और क्राइम टीम को बुलाया गया है ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके. प्राथमिक जांच में सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से विस्फोट होने की संभावना जताई गई है. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया था.