छत्तीसगढअकलतराअधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव,...

अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, कहा- “वकील जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है”

मुंगेली,

डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया. इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं और आज मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है. मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मुंगेली, डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया. इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं और आज मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है. मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है.
error: Content is protected !!