घर के कमरे में पत्नि को प्रेमी के साथ रँगे हाथ पकड़ने के बाद पति में अपनी पत्नि और उसके प्रेमी को वहीं पर मारकर खत्म कर दिया ।
घटना उत्तर प्रदेश के जालौन के टिकरी गाँव की है। जानकारी के मुताबिक कुंवर सिंह किसी काम से दिल्ली गया था। दिल्ली से जब वह घर लौटा तो देखा घर के बेडरूम का दरवाजा अंदर से बन्द है और उस बन्द कमरे के बेड पर उसकी पत्नि और पत्नि का प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में थे। ऐसा देखते ही कुंवर सिंह आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से पत्नि और उसके प्रेमी पर इतना हमला किया कि आन स्पॉट दोनो की मौत हो गई ।
मृतिका पत्नि का नाम निकिता (उम्र 32 वर्ष) और उसके प्रेमी का नाम छविनाथ (40 वर्ष) बताया जा रहा है। बहरहाल घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँच गयी है और घटना की जाँच शुरू हो गयी है ।