जशपुर,
प्रदेश के मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नि कौशल्या साय का पड़ोसी राज्य ओडिशा में जमकर स्वागत हुआ। श्रीमती साय छ्ग के पड़ोसी राज्य ओडीशा में आयोजित अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन यहाँ पहुँची और क्रिकेट खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया और खेल के महत्व को बारीकी से समझाया।
जशपुर जिले की सीमा से लगे ओडिशा के बलिसंकरा ब्लॉक के तलसरा में सस्मिता दास की स्मृति में अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन था। समापन समारोह में कौशल्या साय बतौर मुख्य अतिथि यहॉं आमंत्रित थी ।
यहाँ पहुंचते ही कौशल्या साय का भव्य स्वागत हुआ। श्रीमती साय के साथ भाजपा के तपकरा मण्डल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, भाजयुमो नेता सत्यम सिंह, भाजपा के तपकरा मण्डल महामंत्री दिलीप साहू और भाजपा नेता संतोष जायसवाल भी मौजूद रह।
कौशल्या साय ने गणपति के मंत्र से उद्बोधन की शुरुवात की और इंसान के जीवन मे खेल कितना महत्वपूर्ण है इसे समझाया।