छत्तीसगढअकलतराछत्तीसगढ़ में आज से न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड…

छत्तीसगढ़ में आज से न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड…

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में ठंड का मौसम एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है. शुक्रवार से उमस और गर्मी जैसे हालात से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा. राजधानी रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में यह गिरावट 3 से 4 डिग्री तक हो सकती है.

दक्षिण बस्तर में जारी रहेगा बारिश का दौर
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे वहां न्यूनतम तापमान में सिर्फ 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

और दिसंबर को बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है. बीते दिनों बादल और हल्की बारिश के कारण ठंड का असर कम हो गया था. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस हो गया था.

अंबिकापुर सबसे ठंडादुर्ग सबसे गर्म
6 दिसंबर को राजधानी का आकाश मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 33.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

  • रायपुर: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 19°C
  • माना: अधिकतम 32.3°C, न्यूनतम 19.2°C
  • बिलासपुर: अधिकतम 31.6°C, न्यूनतम 18°C
  • अंबिकापुर: अधिकतम 28.4°C, न्यूनतम 9.4°C
  • पेंड्रारोड: अधिकतम 29.2°C, न्यूनतम 13.4°C
  • जगदलपुर: अधिकतम 31.3°C, न्यूनतम 22.6°C
  • दुर्ग: अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 17.4°C

मौसम विशेषज्ञ का बयान
मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, छत्तीसगढ़ में ठंड का मौसम एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है. शुक्रवार से उमस और गर्मी जैसे हालात से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा. राजधानी रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में यह गिरावट 3 से 4 डिग्री तक हो सकती है. दक्षिण बस्तर में जारी रहेगा बारिश का दौर दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे वहां न्यूनतम तापमान में सिर्फ 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. और दिसंबर को बारिश के आसार मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है. बीते दिनों बादल और हल्की बारिश के कारण ठंड का असर कम हो गया था. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस हो गया था. अंबिकापुर सबसे ठंडादुर्ग सबसे गर्म 6 दिसंबर को राजधानी का आकाश मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 33.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
  • रायपुर: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 19°C
  • माना: अधिकतम 32.3°C, न्यूनतम 19.2°C
  • बिलासपुर: अधिकतम 31.6°C, न्यूनतम 18°C
  • अंबिकापुर: अधिकतम 28.4°C, न्यूनतम 9.4°C
  • पेंड्रारोड: अधिकतम 29.2°C, न्यूनतम 13.4°C
  • जगदलपुर: अधिकतम 31.3°C, न्यूनतम 22.6°C
  • दुर्ग: अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 17.4°C
मौसम विशेषज्ञ का बयान मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
error: Content is protected !!