बिलासपुर,
जिला न्यायाधीश के रिक्त 36 पदों पर पदोन्नति के आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 72 लोगों की सूची छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की ओर से जारी की गई है. यह भर्ती उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम, 2006 के तहत की जाएगी.
बिलासपुर,
जिला न्यायाधीश के रिक्त 36 पदों पर पदोन्नति के आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 72 लोगों की सूची छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की ओर से जारी की गई है. यह भर्ती उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम, 2006 के तहत की जाएगी.
हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराना, जो आपके लिए जरूरी हैं।