एजेंसी के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार अचानक टाटा पंच से टकरा गई, जिसके बाद चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ड्राइवर को मामूली चोट लगी है और कार कई फीट तक घिसट गई है. यह भी गनीमत रही कि कोई पैदल यात्री कार की चपेट में नहीं आया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मदद करने की कोशिश की. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, फिर दुर्घटनाग्रस्त कारों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्यस्त क्षेत्र में हादसा किसी बड़े खतरे में बदल सकता था, इसलिए वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन चलाने से बचें.