अन्य खबरें‘अब राम….’, फडणवीस के शपथ लेते ही विपक्ष पर बरसीं नवनीत राणा,...

‘अब राम….’, फडणवीस के शपथ लेते ही विपक्ष पर बरसीं नवनीत राणा, उद्धव ठाकरे का नाम लेते हुए कही ये बड़ी बात

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। समारोह के बाद बीजेपी नेता नवनीत राणा ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि धोखेबाजों को जनता ने इस चुनाव में घर पर बैठा दिया है।

नवनीत राणा ने कहा “धोखा देकर जो 2019 में शपथ ली गई थी उद्धव ठाकरे के माध्यम से, इस महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया की धोखेबाजों की जगह इस शपथ ग्रहण के मंच पर नहीं उनके घर में है। आज हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने शपथ ली। जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब हमने पिछले 33 महीना में बहुत सारा संघर्ष झेला है।

राम के नाम से कोई नहीं जाएगा जेल
उन्होंने आगे कहा कि अब मेरे महाराष्ट्र में राम जी और हनुमान जी के नाम से कोई जेल नहीं जाएगा, अगर कोई विरोध में अपने विचार रखता है तो उसके विचार को दबाने के लिए किसी को जेल की धमकी नहीं दी जाएगी। बीजेपी नेत्री ने कहा कि हमारा महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी का महाराष्ट्र है. यहां जय महाराष्ट्र, जय महाराष्ट्र करके जो घोषणा शुरू करते हैं, मुझे लगता है सही में मायने में आज से इसकी शुरुआत होगी। मेरा महाराष्ट्र जय-जय महाराष्ट्र ही रहेगा।

10 साल में तीसरी बार बनें सीएम

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ली। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। समारोह के बाद बीजेपी नेता नवनीत राणा ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि धोखेबाजों को जनता ने इस चुनाव में घर पर बैठा दिया है।

नवनीत राणा ने कहा “धोखा देकर जो 2019 में शपथ ली गई थी उद्धव ठाकरे के माध्यम से, इस महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया की धोखेबाजों की जगह इस शपथ ग्रहण के मंच पर नहीं उनके घर में है। आज हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने शपथ ली। जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब हमने पिछले 33 महीना में बहुत सारा संघर्ष झेला है। राम के नाम से कोई नहीं जाएगा जेल उन्होंने आगे कहा कि अब मेरे महाराष्ट्र में राम जी और हनुमान जी के नाम से कोई जेल नहीं जाएगा, अगर कोई विरोध में अपने विचार रखता है तो उसके विचार को दबाने के लिए किसी को जेल की धमकी नहीं दी जाएगी। बीजेपी नेत्री ने कहा कि हमारा महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी का महाराष्ट्र है. यहां जय महाराष्ट्र, जय महाराष्ट्र करके जो घोषणा शुरू करते हैं, मुझे लगता है सही में मायने में आज से इसकी शुरुआत होगी। मेरा महाराष्ट्र जय-जय महाराष्ट्र ही रहेगा। 10 साल में तीसरी बार बनें सीएम महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ली। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
error: Content is protected !!