चांपा/कोसमंदा। गांव की शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को बंद कराकर बेजा कब्जा मुक्त करने की ग्रामीणों ने चांपा एसडीएम और तहसीलदार से लिखित शिकायत की है। कब्जा नहीं हटाने की स्थिति ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की बात कही।
कोसमंदा निवासी मोहन यादव पिता स्व. छेदीलाल यादव बाजार पारा कोसमंदा पर शासकीय जनपद प्राथमिक शाला के मेन गेट के सामने शासकीय भूमि में लगभग 20 से 25 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा कर ग्राम कोसमंदा के मुख्य मार्ग से लगे भूमि में अवैध मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है। अवैध निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम और तहसीलदार से की है। गांव का ही मोहन यादव पिछले कई वर्षों से शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा है। ग्राम पंचायत कोसमंदा के सरपंच और सचिव को जानकारी होने के बाद भी कब्जा नहीं रोक पाना समझ से परे है।
वहीं ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करना गैर कानूनी है। भविष्य में सार्वजनिक उपयोग के लिए उस भूमि को सुरक्षित रखने के लिये हम ग्रामवासी भूमि को कब्जे से मुक्त कराना चाहते है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मोहन यादव के द्वारा किए जा रहे भूमि में अवैध कब्जा व निर्माण कार्य को रोक लगाते हुये अवैध कब्जा से मुक्त कराने बात कही।
फिलहाल शिकायत के बाद भी अवैध निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। अब देखना यह है कि मामले में अधिकारी कोई संज्ञान लेते है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।