अन्य खबरेंCM आतिशी का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही दुनिया में ई-बस फ्लीट...

CM आतिशी का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही दुनिया में ई-बस फ्लीट मामले में नंबर वन होगा दिल्ली

दिल्ली,

सीएम आतिशी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ 25 नए लो कोस्ट EV चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं, जिससे प्रदूषण कम होगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ” अपने आप में देखा जाए तो यह चार्जिंग स्टेशन एक छोटा सा पावर स्टेशन है. यहां 2 पावर प्लग लगे हुए हैं, लेकिन असल में यह आधुनिक समय की दिल्ली है. यह उसकी नींव है, जो पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में रखी जा रही है.”

4 साल पहले ये सपना देखा था

उन्होंने कहा, ” जब मैं दिल्ली सरकार में था, हम इसका सपना देख रहे थे कि क्या हम दिल्ली में कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे लोग EV की तरफ बढ़ें.” यह विचार करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने लगभग 4 साल पहले कहा कि दिल्ली में इस धुआं को रोकने के लिए हर संभव उपाय करना चाहिए. उनका आदेश था कि इस योजना पर सभी मिलकर काम करें.

12% EV वाहनों का हो रहा रजिस्ट्रेशन

मनीष सिसोदिया ने कहा, ” हमने जब यह पॉलिसी बनाई, उस समय यह सपना देखा था कि दिल्ली में 2025 तक जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं उनमें से करीब 25 % इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. हमने यह टारगेट रखा था. आज दिल्ली में खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 % इलेक्ट्रिक वाहन हैं. अब हमारा टारगेट है कि ऐसा 80 % लोग करें.”

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार अक्सर मोहल्ला क्लिनिक पर अपने कार्यों के लिए जानी जाती है, विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में 25 नए कम खर्च ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन हुआ है, जो अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है.

दिल्ली में 2500 E-Charging स्टेशन

CM आतिशी ने कहा, ” दिल्ली को देश का EV कैपिटल बनाने की शुरुआत 2020 में हुई थी. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी EV पॉलिसी की शुरुआत की.” “दिल्ली में न सिर्फ 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और कारों पर सब्सिडी दी गई बल्कि दिल्ली सरकार ने EV गाड़ियां खरीदने वालों को रोड Tax पर भी छूट दी. यानी दिल्ली सरकार EV गाड़ियां खरीदने पर सब्सिडी तो देती ही है, रोड टैक्स भी माफ होता है.”

हम दिल्ली में बड़े स्तर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. आज दिल्ली में लगभग 2500 ऐसे चार्जिंग स्टेशन हैं जहां हर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज किया जा सकता है, जिससे दिल्ली देश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां पंजीकृत है.

उन्हें बताया कि दिल्ली आज इलेक्ट्रिक बस फ्लीट में देश में दूसरे नंबर पर है और आने वाले कुछ महीनों में हम दुनिया में पहले नंबर पर हो जाएंगे. साथ ही सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों परउतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में EV बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर  उतर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दिल्ली, सीएम आतिशी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ 25 नए लो कोस्ट EV चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं, जिससे प्रदूषण कम होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा, ” अपने आप में देखा जाए तो यह चार्जिंग स्टेशन एक छोटा सा पावर स्टेशन है. यहां 2 पावर प्लग लगे हुए हैं, लेकिन असल में यह आधुनिक समय की दिल्ली है. यह उसकी नींव है, जो पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में रखी जा रही है.” 4 साल पहले ये सपना देखा था उन्होंने कहा, ” जब मैं दिल्ली सरकार में था, हम इसका सपना देख रहे थे कि क्या हम दिल्ली में कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे लोग EV की तरफ बढ़ें.” यह विचार करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने लगभग 4 साल पहले कहा कि दिल्ली में इस धुआं को रोकने के लिए हर संभव उपाय करना चाहिए. उनका आदेश था कि इस योजना पर सभी मिलकर काम करें. 12% EV वाहनों का हो रहा रजिस्ट्रेशन मनीष सिसोदिया ने कहा, ” हमने जब यह पॉलिसी बनाई, उस समय यह सपना देखा था कि दिल्ली में 2025 तक जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं उनमें से करीब 25 % इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. हमने यह टारगेट रखा था. आज दिल्ली में खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 % इलेक्ट्रिक वाहन हैं. अब हमारा टारगेट है कि ऐसा 80 % लोग करें.” दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार अक्सर मोहल्ला क्लिनिक पर अपने कार्यों के लिए जानी जाती है, विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में 25 नए कम खर्च ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन हुआ है, जो अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. दिल्ली में 2500 E-Charging स्टेशन CM आतिशी ने कहा, ” दिल्ली को देश का EV कैपिटल बनाने की शुरुआत 2020 में हुई थी. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी EV पॉलिसी की शुरुआत की.” “दिल्ली में न सिर्फ 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और कारों पर सब्सिडी दी गई बल्कि दिल्ली सरकार ने EV गाड़ियां खरीदने वालों को रोड Tax पर भी छूट दी. यानी दिल्ली सरकार EV गाड़ियां खरीदने पर सब्सिडी तो देती ही है, रोड टैक्स भी माफ होता है.” हम दिल्ली में बड़े स्तर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. आज दिल्ली में लगभग 2500 ऐसे चार्जिंग स्टेशन हैं जहां हर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज किया जा सकता है, जिससे दिल्ली देश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां पंजीकृत है. उन्हें बताया कि दिल्ली आज इलेक्ट्रिक बस फ्लीट में देश में दूसरे नंबर पर है और आने वाले कुछ महीनों में हम दुनिया में पहले नंबर पर हो जाएंगे. साथ ही सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों परउतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में EV बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर  उतर सकें.
error: Content is protected !!