रिश्ते को कलंकित करने वाले एक कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी, हत्यारें ने पहले शराब पी और भाई के साथ जमकर मारपीट की जब इसमें उसकी मौत हो गई तो आरोपी लाश के पास बैठकर बीड़ी पीता रहा. उसे हत्या का कोई पछतावा नही था.
पूरा मामला कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर तालुक के हेब्बैल गांव का जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी भाई लाश के पास बैठकर आराम से बीड़ी पीता रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या से पहले आरोपी ने शराब पी फिर अपने भाई के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपी भाई को हत्या का कोई पछतावा नहीं हुआ. उसने अपने भाई के शव के पास बैठकर आराम से बीड़ी पीते हुए धुआं निकालता रहा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.