चांपा,
जीवन नामदेव ये नाम आपको जरूर याद रखना होगा क्योंकि ये कोई बड़ी हस्ती नहीं है। बल्कि ये सामान्य जीवन जीने वाला युवक है जिसने चांपा नगर पालिका परिषद से पौनी पसारी योजना के माध्यम से दुकान लिया था। जिसमें योजना के तहत सभी दुकान आबंटित की जा चुकी है लेकिन कोई भी व्यक्ति अपने जगह में दुकान नहीं खोल रहा था। जहां जीवन नामदेव अपने सामान के साथ सोमवार को दुकान खोलने जा पहुंचा।
वहीं शाम तक जीवन नामदेव ने कुछ सामान भी बेच लिया। जीवन नामदेव से जब बिहान खबर की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे नगर पालिका परिषद चांपा में दुकान के लिए आवेदन दिया जिसके तहत उन्हें दुकान का आबंटन हुआ था। उन्होंने दुकान खोलकर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही अन्य दुकान खरीदने वाले लोगों को भी अपनी दुकान खोलकर योजना से मिले दुकान का फायदा लेने बात कही।