छत्तीसगढअकलतरारेल राज्यमंत्री के स्टेशन से गुजरने आने की सूचना से अंधेरे स्टेशन...

रेल राज्यमंत्री के स्टेशन से गुजरने आने की सूचना से अंधेरे स्टेशन में हो गया उजाला, साफ जगह को सफाई करते दिखा क्लीनर…चांपा रेलवे स्टेशन के कारनामा…

चांपा,

बीते दिन केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री व्ही. सोमन्ना कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे थे। उनके आने की खबर मिलते ही रायपुर से लेकर कोरबा तक सारे स्टेशनों को चकाचक कर दिया गया। वहीं चांपा स्टेशन की बात करें तो रात करीबन 8 बजे के आसपास केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री व्ही. सोमन्ना का सैलुन चांपा स्टेशन से गुजरा, जिसके लिए रेलवे के सभी अधिकारी अपनी अपनी कमान सम्हाले लगे रहे।

वहीं दूसरी ओर चांपा स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर स्टेशन में अंधेरा पसरा हुआ था, स्टेशन के कई जगहों पर स्टेशन की लाईटें बंद थी। लेकिन जैसे ही रेल राज्यमंत्री का सैलुन चांपा स्टेशन से गुजरा स्टेशन रोशनी से सराबोर हो गया लेकिन सैलुन के गुजरने के बाद स्टेशन वापस अंधेरे के कब्जे में आ गया। जिससे यही लगता है कि सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिए ही स्टेशन में इस प्रकार की हरकतें की जाती है।

वहीं स्टेशन में काम कर रहे ठेकेदार की सामानें में स्टेशन में यहां वहां बिखरी पड़ी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर साफ सफाई कर्मचारी भी स्टेशन की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। लेकिन बड़ी बात यह है कि जनता ने जिसे चुनकर अपना मंत्री बनाया, उनके स्टेशन से गुजरने मात्र की खबर से आधी रात को भी सफाई कर्मचारी अपने काम पर डटे रहे, साथ ही उन जगहों की भी सफाई की गई जहां पहले से सफाई हो चुकी थी। सिर्फ दिखावे का कारनामा रेलवे के अधिकारी कर्मचारी बखुबी जानते है।

वहीं चांपा आरपीएफ की टीम भी पुरी मुस्तैदी के साथ स्टेशन पर सिग्नल दिखाते खड़े रहे। समझने वाली बात यह है कि आखिर रेल राज्यमंत्री के स्टेशन से गुजरने मात्र के लिए इतनी तैयारी की गई, जनता सिर्फ इनका तमाशा देख अपने टेन का इंतजार करते रही। बहरहाल स्टेशन की इस बदहाल व्यवस्था से कौन निजात दिला पाएगा, जनता को सिर्फ उसी का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा, बीते दिन केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री व्ही. सोमन्ना कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे थे। उनके आने की खबर मिलते ही रायपुर से लेकर कोरबा तक सारे स्टेशनों को चकाचक कर दिया गया। वहीं चांपा स्टेशन की बात करें तो रात करीबन 8 बजे के आसपास केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री व्ही. सोमन्ना का सैलुन चांपा स्टेशन से गुजरा, जिसके लिए रेलवे के सभी अधिकारी अपनी अपनी कमान सम्हाले लगे रहे। वहीं दूसरी ओर चांपा स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर स्टेशन में अंधेरा पसरा हुआ था, स्टेशन के कई जगहों पर स्टेशन की लाईटें बंद थी। लेकिन जैसे ही रेल राज्यमंत्री का सैलुन चांपा स्टेशन से गुजरा स्टेशन रोशनी से सराबोर हो गया लेकिन सैलुन के गुजरने के बाद स्टेशन वापस अंधेरे के कब्जे में आ गया। जिससे यही लगता है कि सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिए ही स्टेशन में इस प्रकार की हरकतें की जाती है। वहीं स्टेशन में काम कर रहे ठेकेदार की सामानें में स्टेशन में यहां वहां बिखरी पड़ी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर साफ सफाई कर्मचारी भी स्टेशन की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। लेकिन बड़ी बात यह है कि जनता ने जिसे चुनकर अपना मंत्री बनाया, उनके स्टेशन से गुजरने मात्र की खबर से आधी रात को भी सफाई कर्मचारी अपने काम पर डटे रहे, साथ ही उन जगहों की भी सफाई की गई जहां पहले से सफाई हो चुकी थी। सिर्फ दिखावे का कारनामा रेलवे के अधिकारी कर्मचारी बखुबी जानते है। वहीं चांपा आरपीएफ की टीम भी पुरी मुस्तैदी के साथ स्टेशन पर सिग्नल दिखाते खड़े रहे। समझने वाली बात यह है कि आखिर रेल राज्यमंत्री के स्टेशन से गुजरने मात्र के लिए इतनी तैयारी की गई, जनता सिर्फ इनका तमाशा देख अपने टेन का इंतजार करते रही। बहरहाल स्टेशन की इस बदहाल व्यवस्था से कौन निजात दिला पाएगा, जनता को सिर्फ उसी का इंतजार है।
error: Content is protected !!