छत्तीसगढअकलतराआशिकी के बाद दगाबाजी ! प्यार का ढ़ोंग रचकर कर दिया तबाह...

आशिकी के बाद दगाबाजी ! प्यार का ढ़ोंग रचकर कर दिया तबाह !

जशपुर,

खबर जशपुर जिले के बगीचा थाना से आ रही है, जहां थाना क्षेत्र के एक युवती को उसके प्रेमी ने 8 माह के गर्भ ठहरने के बाद शादी करने से इंकार करने पर बगीचा पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।

जहां युवती एक शादी समारोह में शामिल होने पास के ही एक गांव में रिश्तेदार के यहाँ 7-8 साल पहले गयी हुई थी, उसी गांव का का एक लड़का जिसका नाम नीलेश मिंज उर्फ पिंटू, पिता अंजलुस मिंज ग्राम बासेन (पकरीकछार) से परिचय हो गया, धीरे धीरे युवक ने युवती से पींगे बढ़ाता प्रेम सबन्ध स्थापित करने में सफल हो गया।

आरोपी युवक नीलेश मिंज लगातार युवती से विवाह की बात कहकर फुसलाते हुए शारीरिरिक संबंध स्थापित करता रहा, इस दौरान युवती अम्बिकापुर में रहकर एक प्रतिष्ठित अस्पताल में वार्ड आया का काम करती थी, वहीं आरोपी युवक भी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में पढ़ाई करता था, और वहीं उसने विवाह की बात कहकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा, जब युवती अब 8 महीने की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है ।

जिस पर युवती बगीचा थाना पहुंचकर सारे वाकये से प्रभारी आर एस पैंकरा को अवगत कराते रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर बगीचा थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला जीरो में कायम कर लिया है, तथा अम्बिकापुर गांधीनगर थाना को मामले को सौंपने की आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जशपुर, खबर जशपुर जिले के बगीचा थाना से आ रही है, जहां थाना क्षेत्र के एक युवती को उसके प्रेमी ने 8 माह के गर्भ ठहरने के बाद शादी करने से इंकार करने पर बगीचा पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। जहां युवती एक शादी समारोह में शामिल होने पास के ही एक गांव में रिश्तेदार के यहाँ 7-8 साल पहले गयी हुई थी, उसी गांव का का एक लड़का जिसका नाम नीलेश मिंज उर्फ पिंटू, पिता अंजलुस मिंज ग्राम बासेन (पकरीकछार) से परिचय हो गया, धीरे धीरे युवक ने युवती से पींगे बढ़ाता प्रेम सबन्ध स्थापित करने में सफल हो गया। आरोपी युवक नीलेश मिंज लगातार युवती से विवाह की बात कहकर फुसलाते हुए शारीरिरिक संबंध स्थापित करता रहा, इस दौरान युवती अम्बिकापुर में रहकर एक प्रतिष्ठित अस्पताल में वार्ड आया का काम करती थी, वहीं आरोपी युवक भी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में पढ़ाई करता था, और वहीं उसने विवाह की बात कहकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा, जब युवती अब 8 महीने की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है । जिस पर युवती बगीचा थाना पहुंचकर सारे वाकये से प्रभारी आर एस पैंकरा को अवगत कराते रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर बगीचा थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला जीरो में कायम कर लिया है, तथा अम्बिकापुर गांधीनगर थाना को मामले को सौंपने की आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
error: Content is protected !!