रायपुर,
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचलें तेज हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जिसमें राज्य के नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा हुई. दूसरी ओर, कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि धान खरीदी के अभियान में तेजी लाई जा रही है. राज्यभर में धार्मिक आयोजनों का भी सिलसिला जारी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह से की मुख्यमंत्री ने मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे अभियानों की जानकारी गृह मंत्री को दी. मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे.
प्रदेश में 9 ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने फिर से 9 ट्रेनों को रदद् कर दिया है. रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के उद्देश्य से रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कार्य के चलते 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक 9 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
कांग्रेस ने तेज की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी
आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 6 दिसंबर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रभारी सचिव बैठकें करेंगे. कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ रायपुर में बैठक लेंगे, जबकि ज़रिता लैतफलांग कोरबा और अंबिकापुर में बैठक करेंगी. इन बैठकों में चुनावी रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस का दो दिवसीय ‘धान खरीदी चलो’ अभियान
कांग्रेस प्रदेश में ‘धान खरीदी चलो’ अभियान के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे रायपुर के कांग्रेस भवन में होगी. इसमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और पूर्व सांसद छाया वर्मा अभियान की जानकारी देंगे.
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है. अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. इस दौरान 5.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा, और सरकार ने 5994 करोड़ 82 लाख रुपए का भुगतान किया. खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है. प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हुई थी.