क्रमोन्नत वेतनमान पर सोना साहू vs स्टेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तैयारी के लिए प्रदेश के शिक्षकों की टेलीग्राम ग्रुप में लगातार दूसरी बैठक आयोजित किया गया जिसमें बढ़चढकर प्रदेश के शिक्षकों ने भाग लिया।
इस बैठक में सभी ने एक स्वर में सोना साहू को सुप्रीम कोर्ट के लिए आर्थिक मदद करने के लिए कहा और इस पर प्रत्येक संभाग से शिक्षकों ने आर्थिक मदद करने की संकुल,ब्लॉक और जिला स्तर पर तीव्रगति से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
टेलीग्राम बैठक की अगुवाई रविंद्र राठौर, बसंत कौशिक, शेषनाथ पाण्डे, रामनिवास साहू, सुरेश कुमार नेताम, विवेक राय, हेम कुमार साहू, राजेंद्र कुमार पटेल, रियाज अंसारी, मुकुट अनिल किंडो, लुकेश साहू, दिनेश नायक, देवेंद्र हरमुख, शंकर लाल नेताम, हुलेश चंद्राकर, दौलत ध्रुव, अशोक कुमार धुर्वे, रामलाल साहू, विनोद सांडे, रमेश साहू, संदीप कुमार पाण्डेय, विजय साहू प्रेम नारायण शर्मा, कौशल अवस्थी, रंजीत बनर्जी, अरविंद द्विवेदी, और हजारों शिक्षक एलबी संवर्ग जुड़े हुए थे।
एलबी संवर्ग के शिक्षकों को कितना होगा फायदा
बैठक में मौजूद सभी लोगों ने हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया है। इस बैठक में संचालन समिति और वित्तीय समिति का गठन कर लिया गया। समिति के नेतृत्व में ही सुप्रीम कोर्ट में क्रमोन्नत वेतनमान की लड़ाई लड़ी जायेगी। ऑनलाइन बैठक प्रदेश के हजारों शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक और व्याख्याता शामिल हुए यह बैठक लगभग 2.30घंटे तक चली । रविन्द्र राठौर, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील तथा पांडे जी ने बताया कि सहायक शिक्षक को लगभग 10000 प्रधान पाठक शिक्षक को लगभग 10000 व्याख्याता को लगभग 8000 शिक्षकों को लगभग 70000 रुपए का क्रमोन्नति से लाभ हो सकता है ।
उक्त बैठक में संचालन समिति ने प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई सभी समस्या का निदान करेगी जिसके लिए समस्त एलबी संवर्ग शिक्षकों एवं प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठनों को सोना साहू की आर्थिक मदद करना अति आवश्यक है।
जल्द ही आर्थिक मदद के लिए दिशा निर्देश संचालन समिति जारी करेगी और तीव्र गति से इस पर कार्य किया जायेगा।