गरियाबंद,
गरियाबंद के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं. खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जा रहे हैं, फिर भी उनके जवाब वो बड़ी बेबाकी से दे रही है.
सामान्य परिवार से ताल्लुक, पर असाधारण प्रतिभा
ट्विंकल के माता-पिता, हुलसी बाई और आनंद निषाद, एक साधारण परिवार से हैं. इसके बावजूद उनकी बिटिया की प्रतिभा असाधारण है. आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं. इन सबके बीच ट्विंकल को सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची बताया जा रहा है.